खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। आम आदमी पार्टी 2022 में उत्तराखंड चुनावों को लेकर पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। उत्तराखंड में भी केजरीवाल सदस्यता अभियान को मिले अपार सफलता को देखते हुए आप का हर कार्यकर्ता जोश से भर गया।

आप के उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी सोशल मीडिया टीम की सूची जारी की। विशाल चौधरी ने बताया,आप के सोशल विंग की अलग अलग जिम्मेदारियां देकर आप सोशल टीम को सशक्त बनाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया को लीड , आसुबोध दिओरी,जबकि को लीड,चंदन जोशी,दीप प्रकाश पंत,मनीष तिवारी,नीरज फर्सवान,आकाश मोहन दीक्षित करेंगे।

इसके अलावा हर डिस्ट्रिक्ट में सोशल मीडिया इंचार्ज रखे गए हैं। जिससे सोशल मीडिया के जरिए सशक्त रूप से आप जनता के बीच जा सके । अल्मोड़ा से सोशल मीडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चंद्र शेखर भट्ट,नैनीताल से मनोज सिंह शाही, पिथौरागढ़ से अशोक पांडे,उधम सिंह नगर से आयुष मेहरोत्रा,आमिर हुसैन,बागेश्वर से भीम कुमार,चंपावत से जीवन बिष्ट,देहरादून से सत्यम भाटिया,सुधीर कुमार पंत,हरिद्वार से पुलकित गोयल,अर्जुन भंडारी,चमोली से अनुराग पोखरियाल,रुद्रप्रयाग से सुनील भट्ट,टिहरी से रोहन रावत,उत्तरकाशी से नितिन चौहान,पौड़ी से अमन रावत को बनाया गया है ।

जो जिले में सक्रियता के साथ सोशल मीडिया के जरिए आप को मजबूत करेंगे । इसके अलावा आप ने 70 विधानसभा में भी 70 सोशल इंचार्ज नियुक्त किए हैं जिनकी सूची भी आज जारी कर दी गई ।

आप उपाध्यक्ष ने कहा ,आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है हर विधानसभा से 100 सोशल मीडिया की टीम बनाई जाएगी ताकि पूरे उत्तराखंड में 7000 सोशल टीम आर्मी आगामी चुनावों को लेकर काम करेगी।इसलिए आप AK 7000 अभियान के तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में 7000 लोगों की टीम बनाएगी।

जिसमें हर विधानसभा में 100 लोगों की टीम का लक्ष्य रखा गया है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट भी मौजूद रहे।

Previous articleजंगल में लगी आग को बुझाते हुए बुजुर्ग महिला लपटों से झुलसी,उपचार के दौरान तोड़ा दम
Next articleझंडेजी का हुआ भव्य आरोहण कोरोना संक्रमण के चलते इस बार केवल दो दिन चलेगा झंडा मेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here