न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखण्ड में आज कल बिजली का मुद्दा कुछ ज्यादा ही गर्माता जा रहा है। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने बताया कि वह आप नेता कर्नल कोठियाल व अन्य साथियों के साथ मुफ्त की बिजली के विषय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का मनना है कि जब मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को मुफ्त की बिजली मिल सकती तो उत्तराखण्ड के आम आदमी को 300 यूनिट क्यों नही मिल सकती, इसके लिए बात करने से पहले मुख्यमंत्री जी ने हमारी गिरफ्तारी के आदेश दे दिये।
आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया वहा पर कार्यवाही के बाद सभी को कोरोनेशन हॉस्पिटल मेडिकल के लिए ले जाया गया , मेडिकल के साथ कोरोना का एंटीजन टेस्ट भी किया गया।
सभी की रिपोर्ट नेगटिव आयी। उसके बाद पुलिस की गाड़ी में सभी को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिये ले जाया गया जहाँ पर 20000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी । अगली सुनवाई की तारिख 16 अगस्त मुकर्रर किया गया है।