खबर सुने

जन संवाद ( बात जन मन की )- मैं सुधीर कुमार पंत आपसे कुछ ज़रूरी बात करना चाहता हूँ। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड ने करोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए “आप का डॉक्टर” हेल्पलाईन शुरू की है। आपके घर में कोई बीमार तो नहीं है? किसी को करोना तो नहीं हुआ? अगर है तो आप काफ़ी तनाव में होंगे। लेकिन घबराईये मत, हम हैं ना !

कोरोना के मरीज को क्या दवा देनी है? क्या टेस्ट करवाने हैं? उनका ख़्याल कैसे रखना है? यह सब आप हमारी हेल्पलाईन नम्बर 8800026100 पर काॅल करके हमारे क्वाॅलीफाईड डॉक्टर से पूछ सकते हैं। यह बिलकुल मुफ़्त है।

उत्तराखंड सरकार का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से नाकाम हो गया है। ना ही मरीज़ों के लिए अस्पतालों में बेड हैं और ना ही वैक्सीन। घबराईये नहीं, इस मुश्किल वक़्त में आप अकेले नहीं हैं, आम आदमी पार्टी आपके साथ हैं।

यह नम्बर अपने फोन में सेव करके रखना और अपने परिवार वालों को भी फाॅरवर्ड करना। हम सब साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे।

“हारेगा कोरोना – जीतेगा उत्तराखण्ड”

जय उत्तराखंड-जय हिन्द 🇮🇳

— सुधीर कुमार पंत,
जिला सोशल मीडिया प्रभारी/पू. जिला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी जिला देहरादून, उत्तराखंड.
WhatsApp No. 8474971773
Mobile No. 7017049722

Previous articleराष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने शुरू की युवा रसोई,हर जरूरतमंद तक पहुँचा रहे है मदद
Next articleब्लैक फंगस से एक और मौत, एम्स में चार नए केस मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here