आयुष रथ द्वारा आयुष रक्षा किट वितरण के साथ कोरोना जागरूकता पर दी जानकारी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / देहरादून। कोविड 19 वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग हेतु आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत द्वारा विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस अवसर पर डीएयूओ, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक डॉ० के० एस० नपलच्याल एवं डॉ० आर० पी० सिंह सहित समस्त विभागीय नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे थे।

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्रम में आयुष रथ द्वारा जिला देहरादून में विगत दो हफ्तों में नगर निगम, पोलिस लाइन, होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों, फ्रन्टलाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ जिले के सुगम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों यथा माजरा, निरंजनपुर, जौलीग्रांट, झाझरा, होरावाला, भाऊवाला, नथुवावाला, मियांवाला आदि एवं दुर्गम चिकित्सालयों यथा क्वांसी, कोटा, मटियावा, नागथात, केराड़, गांगरो, नगऊ, बिरमऊ, खबऊ, मेन्डाल आदि इत्यादि में आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया एवं साथ ही कोरोना से रोकथाम के उपायों को बताया गया।

डॉ० पसबोला द्वारा आगे बताया गया कि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार द्वारा इस हेतु डॉ० डी० सी० पसबोला, डॉ० अजय चमोला, डॉ० नवीन दास, डॉ० भगत सिंह पंवार, डॉ० गजेन्द्र बसेरा को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।

साथ ही कई फार्मासिस्टों विकास आर्य, विनोद कुमार, मनीष रावत, कौशल मैठाणी, अनिरुद्ध शाही, विपिन भारद्वाज, विपिन मनियारी, उमाशंकर को सेक्टर आफिसर बनाया गया है।

इसके अलावा डॉ० हर्ष धामी, डॉ० त्रिपाठी, डॉ० जोशी, अखिलेश उनियाल, अरविन्द चौहान, नीरज बिजल्वाण एवं जितेन्द्र नेगी द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।
आयुष रक्षा किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टैब एवं संशमनी वटी तीन प्रकार की औषधियां हैं। अब तक हजारों आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा चुका है।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment