Uttarakhand's daughter Manishka Dubey brightens the name of the state
खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। एसपी रोबोटिक्स द्वारा नेशनल कोडिंग और रोबोटिक्स चैंपियनशिप 2020-2021 का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मेंड्रियन हाउस स्कूल की 8 साल की मनिस्का दुबे द्वारा शिवाक्शी मैडम और सपना मैडम की देखरेख में टॉप किया गया।

इस अवसर पर फनसिटी द्वारा उपहार एवम कूपन मिले। मलेशिया में पढ़ने के लिए स्कालरशिप मिली और आईआईटी मद्रास रिसर्च इंस्टिट्यूट में यंग टेक सीईओ प्रोग्राम के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ।

मनिष्का दुबे अपने परिवार में दो भाई बहन हैं उनका भाई वीर रोबोट बनाता है और मनिष्का दुबे अपने 8 साल की उम्र में फोर्थ की छात्राएं और वहां देहरादून के गढ़ी कैंट इलाके की रहने वाली है उन्होंने छोटे बच्चों के ड्रोन रोबोटिक डोर बेल अपने हिसाब से रोबोटिक के जरिए बनाइए और उनको विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन करने का मौका मिला।

Previous article34 लोगों के शव बरामद, 10 की शिनाख्त हुई, 24 की शिनाख्त नहीं हो पायी
Next articleहरिद्वार कुंभ व नीलकंठ शिवरात्रि मेले को लेकर एसएसपी ने ली बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here