उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी द्वारा कर्नल अजय कोठियाल से कि मुलाकात

खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजको ने दिल्ली में कर्नल अजय कोठियाल से मुलाकात की। कर्नल अजय कोठियाल के समक्ष उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजको ने आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी से जुड़ कर उनका नेतृत्व करने के लिए प्रस्ताव रखा और उनकी नेतृत्व में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी चुनाव के रणनीति पर भी चर्चा की।

कर्नल अजय कोठियाल जी से यह आग्रह किया गया कि उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उत्तराखंड की अपनी राजनीतिक पार्टी है।
यह उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है, अगर आप इन से जुड़ते हैं और अपना सहयोग देते हैं।

तो जरूर उत्तराखंड को एक उच्च स्तरीय मार्गदर्शन मिलेगा। यह उत्तराखंड के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात होगी कि आप जैसे व्यक्ति उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी से जुड़कर उत्तराखंड को एक सामाजिक और राजनैतिक बदलाव कि ओर ले जायेगा।

इस मुलाकात में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के संयोजक व उद्यमी राज किशोर डोबरियाल जी चौबट्टाखाल विधानसभा, समाजसेवी संयोजक उद्यमी ललित पाँनथरी बीरौखाल जिला पौड़ी गढ़वाल, समाजसेवी व राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक कुमार मन्नरवाल संयोजक पौड़ी गढ़वाल एवं मोहन ढौडियाल समाज सेवी उत्तराखंड श्रीनगर विधानसभा संयोजक आदी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *