उत्तराखंड में एक मार्च से खुलेंगे विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज
खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में एक मार्च से विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खुल जाएंगे। बुधवार को इसके आदेश जारी हो गए हैं। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने इसके आदेश जारी किए। कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

पांच दिसंबर को प्रदेश में यूजी और पीजी के प्रयोगात्मक विषय वाले छात्रों के लिए महाविद्यालय खोले गए थे। लेकिन अब सभी छात्र-छात्राओं के लिए विवि और कॉलेज खोले जाएंगे। कॉलेज खुलने पर कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। वहीं, प्रदेश में कोविड-19 की वजह से दस महीने बाद सात फरवरी से स्कूलों को भी भौतिक रूप से पढ़ाई के लिए खोल दिया था।

प्रदेश में 105 सरकारी महाविद्यालय हैं। इसके अलावा 18 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय हैं। सभी महाविद्यालयों में करीब दो लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय खुलने पर सभी छात्र महाविद्यालय आ सकेंगे।

Previous articleदून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरभर में खुदी सड़कें,काम में तालमेल की कमी
Next articleमहाराज ने दिये लोक कलाकारों के लम्बित बिलों के शीघ्र भुगतान के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here