Home उत्तराखण्ड एनएचएम संविदा कर्मचारियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

एनएचएम संविदा कर्मचारियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़,चमोली। एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने बुधवार दूसरे दिन भी अपनी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया और होम आइसोलेशन में रहे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सरकार पर उनकी न्यायोचित मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। कहा कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर फैसला नहीं लेती है, तो उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए विवश होना पडेगा।

एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सरकार से नियमितीकरण, वेतनविसंगति को दूर करने, सेवानियमावली बनाने समेत 9 सूत्रीय मांगों पर शीध्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर डा विजय राणा, शहजाद अंसारी, ज्योति खण्डूड़ी, योगम्बर रावत, सुनीता बिष्ट, कविता नेगी आदि थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा