न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांईस (एम्स), ऋषिकेश और सेवा-टीएचडीसी, ऋषिकेश (टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित सोसाइटी) के मध्य टिहरी जनपद में टैलीमेडिसन आधारित मोबाईल हेल्थ वैन द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु एक समझौता ज्ञापन सम्पादित हुआ।
टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एंव सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में आज नई सीएसआर परियोजना का शुभारम्भ एम्स, ऋषिकेश के साथ किया जा रहा हैं।
उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य टिहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को उनके गांवों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस परियोजना का क्रियान्वयन एम्स, ऋषिकेश के वरिष्ठ डॉक्टरों के निर्देशन में टैलीमेडिसन तकनीक आधारित मोबाईल हैल्थ वैन के माध्यम से किया जायेगा।
इस मोबाईल हैल्थ वैन मे विभिन्न प्रकार की 76 रक्त सम्बन्धी जाँचें तुरन्त की जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त इस वैन में ई.सी.जी., नेबुलाईजेशन, ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाईयां इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। यह वैन जिला स्वास्थ्य विभाग, टिहरी के सामन्जस्य के साथ प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में जाकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
उक्त कार्यक्रम में टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड से पी. के. नैथानी, महाप्रबन्धक, सामाजिक एंव पर्यावरण विभाग, एम्स, ऋषिकेश से डॉ. सन्तोष कुमार, डेप्यूटी मेडिकल सुप्रींटेंडेन्ट एंव सब-डीन (सोशल आउटरीच सेल) तथा सेवा-टीएचडीसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।