Home उत्तराखण्ड एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग के दो कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग के दो कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क / कर्णप्रयाग। एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग में गुरुवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इस पर बैंक को एक दिन के लिए बंद कर यहां सैनिटाइजेशन किया गया। बैंक कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई थी, जिस पर उनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दोनों कर्मचारी आइसोलेशन में हैं।

जबकि अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। प्रबंधक पीके झा ने कहा कि सैनिटाइज के बाद शुक्रवार को बैंक खोल दिया जाएगा।
वहीं, चमोली जिले के कोरोना संक्रमित एक युवक की कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने युवक की मौत की वजह कोरोना संक्रमण से हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम चमोली जिले के घाट से एक युवक (34) को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। 21 अप्रैल की शाम 5 बजे उसने कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया।