खबर सुने

न्यूज डेस्क / कर्णप्रयाग। एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग में गुरुवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इस पर बैंक को एक दिन के लिए बंद कर यहां सैनिटाइजेशन किया गया। बैंक कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई थी, जिस पर उनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दोनों कर्मचारी आइसोलेशन में हैं।

जबकि अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। प्रबंधक पीके झा ने कहा कि सैनिटाइज के बाद शुक्रवार को बैंक खोल दिया जाएगा।
वहीं, चमोली जिले के कोरोना संक्रमित एक युवक की कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने युवक की मौत की वजह कोरोना संक्रमण से हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।

कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम चमोली जिले के घाट से एक युवक (34) को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। 21 अप्रैल की शाम 5 बजे उसने कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया।

Previous articleकोरोना कहर को देखते हुए प्रदेश में तीन दिनों तक बंद रहेंगे विभागीय कार्यालय
Next articleलव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा के साथ ,मुख्यमंत्री ने जूस पीला कर अनशन समाप्त करवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here