कर्णप्रयाग नोटी मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा,वाहन करीब 70 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / कर्णप्रयाग चमोली । बीते बुधवार को कर्णप्रयाग नोटी मोटरमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। वाहन सड़क से करीब 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया गया किन्तु तब तक वह दम तोड़ चुका था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग नोटी मोटरमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बेनोली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक हरीश पोखरियाल ने बताया कि बीते रोज देर शाम एक ट्रक कर्णप्रयाग से बैनोली की तरफ समान ले कर जा रहा था किंतु वह अनियंत्रित होकर मारवाड़ी तोक के समीप 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार (25 वर्ष) निवासी ग्राम बेनोली को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया,घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

रिपोर्ट- शशांक राणा।

Leave a Comment

Leave a Comment