कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर बैठक आयेजित ।

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल। अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष पौड़ी में आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर तैयारी बैठक आयेजित की गई।

अपर जिलाधिकारी ने गत वर्ष की भांति इस बार भी कोविड-19 की जारी गाइड लाईन के अनुसार गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शौर्य दिवस मनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में तय किया गया कि पौड़ी व कोटद्वार शहीद स्मारकों वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

कारगिल दिवस पर पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पौड़ी को तथा कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडाउन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

अपर जिलाधिकारी डॉ. बरनवाल ने आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने हेतु नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन को समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी मेजर करन सिंह रावत, कर्नल ओ. पी. कपर्वाण, पुलिस उपाधीक्षक संचार अनूप काला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment