गढ़वाल टैक मुक्तिबोध ग्रुप ने चयनित विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को पठन पाठन सामग्री की वितरित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। गढ़वाल टैक मुक्तिबोध ग्रुप ने चयनित विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मींग व बैनोली के छात्र छात्राओं को गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध के द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के पूर्व छात्र नेता अतुल सती के माध्यम से पठन पाठन की सामग्री बांटी गई।

अतुल सती ने बताया कि मुक्तिबोध संस्था ने जिला चमोली के कुछ विद्यालयों को चयनित किया है उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए यह पठन-पाठन का सामान वितरित किया गया है। कहा कि शीघ्र ही जनपद के दूसरे विद्यालयों तक भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इस तरह का सहयोग करने के लिए उन्होंने मुक्तिबोध ग्रुप के सचिव पंकज घिल्डियाल तथा उपाध्यक्ष विकास कठैत का आभार व्यक्त किया है।

छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सामाग्री वितरण में सहायक अध्यापिका रजनी रावत, मंजीत कठैत,सुबोध भारद्वाज,प्रकाश सती,दलीप सिंह,भुवन सती आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave a Comment

Leave a Comment