खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली।
प्रखंड के ग्राम रेई में पिछले माह से चल रहे क्रिकेट मैच के समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भंडारी दूरस्थ गांव रेई पहुंची। उनके पहुंचने पर ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया तथा खुशी व्यक्त की कि इतिहास में पहली बार जिला पंचायत अध्यक्षा उनके क्षेत्र में पहुंची है ।

रजनी भंडारी ने खिलाड़ियों का हौंसला बढाते हुए क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मदद करने का भरोसा दिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण को जिला योजना के माध्यम से करवाये जाने हेतु शासन स्तर पर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विनायक वार्ड की जिला पंचायत सदस्य भारती रावत ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के गढ़वाल संयोजक महेश शंकर त्रिकोटी क्षे0प0 सदस्य दीपा देवी प्रधान पुष्पा देवी महेशानन्द चंदोला,देवराज रावत,संदीप पटवाल, फते सिंह,त्रिलोक सिंह, मोनू सती,राजू पंवार,देव रावत,हीरा सिंह पंवार,रत्न सिंह,प्राधान नामतोल खीम सिंह,धर्म सिंह,सहित गैरबारम,धारबारम,रेई,नामतोल गावों के सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous articleवन पंचायत क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति नारायणबगड़ ने खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन,खनन में रायल्टी की मांग
Next articleब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर विधानसभा की बैठक हुई संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here