खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। नारायणबगड़ ब्लॉक क्षेत्र के दूरस्थ खैनोली गांव में शुक्रवार सुबह जूनियर हाईस्कूल खैनोली में सेवारत सहायक अध्यापक रामसिंह सैनी अपने आवास में मृत अवस्था में पाए गए।

राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने ग्रामीणों व साथी शिक्षकों के हवाले से बताया कि मृतक शिक्षक रामसिंह सैनी (52)गांव सुहागपुर (बिजनौर) का स्वास्थ्य बृहस्पतिवार से खराब चल रहा था।

शुक्रवार सुबह जब उनके आवास का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने उन्हें आवाज दी,लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उन्होंने ने अंदर झांक कर देखा तो शिक्षक सैनी अपने बिस्तर पर चित अवस्था में लेटे पाए गए।

गांव की प्रधान सरिता देवी ने इसकी सूचना तत्काल राजस्व पुलिस तथा विभाग के अधिकारी को दी। राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तथा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous articleवनाग्नि प्रबंधन के लिए जल्द इन्टीग्रेटेड फायर कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना की जायेगीः सीएम
Next articleबिल्कुल नए अंदाज़ में हुआ जावा 2.1 का लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here