खबर सुने

न्यूज डेस्क / ऋषिकेश। राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से बी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गंगा कयाक महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सरकार पर्यटन उद्योग को विश्व मानचित्र पटल पर लाने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हम धार्मिक सर्किटों पर काम कर रहे हैं वहीं राज्य के सभी जनपदों में साहसिक खेलों का आयोजन करने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने गंगा क्याक फेस्टिवल में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनाऐं दी।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सभी विजेताओं व आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि हम राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। गंगा कयाक फेस्टिवल प्रतिवर्ष अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है किन्तु इस वर्ष कोविड के कारण यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गयी।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में गंगा कयाक प्रतियोगिता व अन्य साहसिक गतिविधियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करेंगे। तीन दिवसीय गंगा क्याक फेस्टिवल के पुरूष वर्ग में ओवर ऑल चैंपियन भारत के संजय राणा रहे। वहीं ओवर आल चैंपियन महिला भारत की नैना अधिकारी रही। समापन कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अपर निदेशक विवेक चौहान ने सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

संस्था के अध्यक्षक भीम सिंह चौहान ने बताया कि बोटर क्रॉस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में मनीष रावत भारत ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर नेपाल के सुमन तामंग व तीसरे स्थान पर भारत के सुनील सिंह रहे। बोटर क्रॉस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में नैना अधिकारी ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर निधि भारद्वाज व प्रियंका राणा के बीच टाई रहा।

बेस्ट इंडियन पैडलर के विजेता संजय राणा व बेस्ट इंडियन फिमेल पैडलर नैना अधिकारी रही। गंगा कयाक फेस्टिवल के बिग्गिनर कैटेगरी में अमर, अर्जुन थापा, अंकित व राहुल ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। तीन दिवसीय गंगा क्याक फेस्टिवल में 73 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, सचिव हरेंद्र रावत व विशाल भंडारी, कोषाध्यक्ष संदीप राणा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Previous articleडिस्कवरी चैनल की डाक्यूमेन्ट्री फिल्म में दिखेगा उत्तराखंड का रोमांच – एक्सप्लोर उत्तराखंड
Next articleउत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज को मिली नए सत्र में प्रवेश की अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here