स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने शुक्रवार को नारायणबगड़ प्रखंड के निकटवर्ती केवर गांव का भ्रमणकर ग्रामवासियों से गांव की समस्याओं की जानकारी ली और उनके शीध्र निराकरण करने का आश्वासन दिया । इससे पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ के वैक्सीन सेंटर में पहुंचकर कोविड का टीका लगाया ।
विधायक के पहली मर्तबा ग्राम पंचायत केवर आगमन पर ग्राम वासियों ने उनकी जोरदार आगवानी व स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव की प्रमुख समस्याओं की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट करते हुए गांव को सडक़ मार्ग से जोडऩे तथा कैली बग्वान में खेल मैदान बनाए जाने का आग्रह किया। विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि गांव की सभी समस्याओं का अति शीघ्र निदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने की बात की ।
भाजपा मंडल महामंत्री बिरेन्द्र बुटोला के संचालन में हुई बैठक में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य शीला नेगी, ममंद अध्यक्ष प्रियंका नेगी, देवेंद्र नेगी, दिनेश नेगी, कुलदीप नेगी, चैत सिंह बिष्ट, रक्षित सती ने भी अपनी बात रखी।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा