खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पतित पावनी मां गंगा के स्वर्ग से धरती पर अवतरण पर मनाये जाने वाले श्रीगंगा दशहरा पर्व के अवसर कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं0 33 सैय्यद मोहल्ला,यमुना काॅलोनी वार्ड में गरीब जरूरत मंद परिवारों को राशन वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों को गंगाजल भी भेंट किया।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता  द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों को निरंतर राशन किट एवं आवश्यक सामग्री का वितरण कर सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गरीबों के ठप्प पडे रोजगार के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें रोज कमाकर चूल्हा जलाना पड़ता है ऐसे परिवारों पर लाॅकडाउन का सीधा प्रभाव पडा है। कांग्रेस पार्टी ऐसे गरीब परिवारों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रही है।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय कनौजिया, राजू बहुगुणा, राजू प्रजापति, पंकज प्रजापति, विपिन, बृज किशोर क्षेत्री आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Previous articleपीआरसीआई देहरादून चेप्टर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेबीनार का किया गया आयोजन
Next articleशरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करता है योग: दिलराज प्रीत कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here