न्यूज डेस्क / देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दानिश कुरैशी को देहरादून महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
दानिश कुरैशी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली ने उनसे अपेक्षा की है कि वे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने उन्हें महानगर अध्यक्ष बनये जाने पर पार्टी के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा के साथ पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को गति प्रदान करने में सहयोग करेंगे।