खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। सहकारिता विभाग तथा जिला सहकारी बैंक द्वारा शनिवार को यहां ब्लाक सभागार में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर कृषि ऋण योजनांतर्गत वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के 31काश्तकारों को शून्य ब्याज पर 24 लाख 25 हजार का ऋण वितरित किया गया।
विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किए गए इस ऋण वितरण मेले की अध्यक्षता थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने की। तथा सभी लाभार्थी काश्तकारों को चैक वितरित किए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी ने कहा कि काश्तकार इस ब्याज रहित ऋण का सही उपयोग कर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करें।

सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सीएम बरमोला ,जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में सहकारी समितियों तथा बैंक के माध्यम से अब तक 148 काश्तकारों को एक करोड़ 21लाख 60 हजार के ब्याज रहित ऋण दिए जा चुके हैं।

इस अवसर पर नारायणबगड़ सहकारिता समिति की ब्लाक अध्यक्षा शारदा नेगी, खण्ड विकास अधिकारी मदनसिंह, भायुमोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, मंडल अध्यक्ष एमएन चंदोला, भाजपा जिला मंत्री दलीप नेगी, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शनसिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मौनू सती, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश कण्डवाल, गोविंद भंडारी, कुंदनसिंह,प्रेम सिंह, भूदेव सिंह समेत क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous articleकिसान आन्दोलन के समर्थन में तथा कृषि कानूनों तथा बजट के विरोध में पीएम का पुतला दहन किया
Next articleविधुत अभियंन्ता द्वारा उपभोक्ता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here