Home उत्तराखण्ड दुःखद – पहाड़ से गिरकर घायल महिला ने उपचार के दौरान थोड़ा...

दुःखद – पहाड़ से गिरकर घायल महिला ने उपचार के दौरान थोड़ा दम,गॉव में शोक की लहर

Public hearing programs will be held

स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली। बीते शुक्रवार को चट्टान से गिर कर घायल हुई बेथरा गांव की महिला ने शनिवार सुबह देहरादून के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

शुक्रवार को कफारतीर गांव के छीड़ा तोक जंगल में घास लेने गई 55 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी दलबीर सिंह पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

साथ में गए सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी ने बताया गया है कि घायल पार्वती देवी को ईलाज के लिए शुक्रवार रात्रि को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने ईलाज के दौरान शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। महिला के आकस्मिक निधन से बेथरा गांव में शोक की लहर छाई हुई है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा