Home उत्तराखण्ड दूनवासियों को फिर से सेनिटाइजर उपलब्ध कराएगा पीएसआई

दूनवासियों को फिर से सेनिटाइजर उपलब्ध कराएगा पीएसआई

न्यूज डेस्क / देहरादून। लोक विज्ञान संस्थान (प्यूपल साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून) एवं स्वराज अभियान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से अपनी कमर कसते हुए इस साल की सेनिटाइजर की पहली खेप के रूप मे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) को 50 सेनिटाइजर भेंट करे हैं जो कि जरूरतमन्दों को निःशुल्क भेंट की जाएंगी ।

एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि कोविड 19,जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है।

इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संस्था भी जरूरतमंद, मजदूर विधवा विकलांग बेशहारा लोगो की मदद के लिए आगे आये।

लोक विज्ञान संस्थान (पियुपल साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून) एवं स्वराज अभियान ने अपनी सामजिक ज़िम्मेदारी को निभाने का प्रयास करते हुए संस्था के इक्यूएमजी विभाग के वैज्ञानिक डॉ अनिल गौतम, इक़बाल अहमद,प्रेम नारायण,राम सेवक जी के द्वारा हैण्ड सैनिटाइजर बनाया गया तथा समाज में फ्री वितरित करने के लिए नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स (NAPSR) को 50 बोतलें मुहैया कराई गई हैं।

जो कि उनके द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित की जाएंगी पिछले साल भी पीएसआई द्वारा लगभग 5000 सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए थे जिनका वितरण स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, पत्रकारों एवं फ्रंट लाइन मे काम कर रहे योद्धाओं मे किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here