खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। प्रेमनगर श्री साई मंदिर में रविवार को हुई देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजिo जिला इकाई की बैठक में ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया । जिसमें जिलाध्यक्ष सुरेश चावला व जिला महासचिव दीपक गुलानी ने दस कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा संयुक्त रूप से की गई।

जिनमें अनिल गुप्ता, अनमोल पचौरी, बाबी गुप्ता, संजय कुमार बंटी, अभिनव चौरसिया, अरुण कुमार, राकेश कुमार शर्मा, मनमोहन बधानी, शैलेन्द्र पौखरियाल, मयंक भाटिया सम्मिलित थे।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विजय जायस्वाल व प्रदेश महासचिव डॉ. वीडी शर्मा ने महापर्व मकर संक्रांति पर जिला इकाई द्वारा खिचड़ी प्रसाद के वितरण कार्यक्रम की बधाई दी। उन्होंने जनवरी व फरवरी माह में व्यापक स्तर पर सदस्यता नवीनीकरण व नए सदस्य बनाने का आह्वान किया । बैठक में उपस्थित सदस्यों की समस्याओं पर प्रदेश अधिकारियों ने निराकरण व सन्तोषजनक उत्तर दिए। जिला अध्यक्ष सुरेश चावला ने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए सभी को जुटने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त ऋतुराज गैरोला, केशव पचौरी सागर, राजकुमार छाबड़ा, संजय भट्ट, योगेश सक्सेना, शशिकांत मिश्रा, रजत शर्मा, अनुराग सेमवाल, गौरव भारद्वाज, अरुण कुमार, अनिल गुप्ता, सन्दीप शर्मा, अनमोल पचौरी, संजय बंटी आदि उपस्तिथ थे।

Previous articleआप ने किया संगठन विस्तार सभी 70 विधानसभाओं में बनाएं संगठन मंत्री
Next articleबाराही मंदिर देवीधुरा परिसर में महाराज ने किया 1581.00 लाख की पर्यटन योजनाओं का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here