देवभूमि विकास संस्थान द्वारा स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन

खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दूरदर्शी सोच मिशन रक्तदान मुहीम से प्रेरित होकर देवभूमि विकास संस्थान द्वारा आईटी पार्क स्थित अपणूं बाजार स्थल में स्वैछिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ प्रथम रक्तदाता नागेश से हुआ और रक्तदान शिविर का समापन शाकुल उनियाल के द्वारा हुआ ।

देवभूमि विकास संस्थान द्वारा स्वैछिक रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रक्त दान शिविर में क्षेत्रीय युवाओं के साथ ही संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। आयोजित शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 85 यूनिट रक्तदान हुआ।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ,राजेश शर्मा,सीताराम भट्ट,सतेंद्र सिंह नेगी, शमशेर पुंडीर ,कमली भट्ट ,पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, जितेन्द्र रावत, वीर सिंह चौहान, रणजीत सिंह भंडारी, इतवार सिंह रमोला, मनीष बिष्ट, सुभाष चंद यादव,शाकुल उनियाल,अनूज कौशल, दिनेश केमवाल,विशाल रावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *