देश और प्रदेश को नये क्षितिज पर ले जाएगी नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः डा. धन सिंह रावत
खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जारी किया गया है। यह शिक्षा नीति देश के युवाओं को नये बेहतर अवसर प्रदान करेगी, अब युवा नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अपनी संस्कृति और मातृभाषा को भी ढंग से समझेंगे। प्रदेश में भी हम निरंतर प्रयासरत हैं कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी रहे। यह शिक्षा नीति हमारे देश और प्रदेश को नये क्षितिज पर ले जाऐगी, यह कहना है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती और कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा प्रकाशित-भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नवयुग का अभिनन्दन को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को भेंट किया। डा. धन सिंह रावत ने पीआरएसआई को बधाई शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संकलन जिसमें समाज के हर वर्ग के विचारों को लेख के रूप में नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाशित किया गया है बेहतरीन बना है और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर भविष्य में प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करे।

Previous articleआशा कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि के लिए 2.71 करोड़ रु. जारी करने को सीएम ने दी हरी झंडी
Next articleबाल विधायक सदन में एक दिन की मनोनीत सीएम सृष्टि गोस्वामी ने की विभागों की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here