स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली ।
नारायणबगड में कोरोना से बचाव एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए महामृत्युंजय यज्ञ किया गया। भाजपा जिला मंत्री दलीप सिंह नेगी के आवास पर मंसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के शुभ चिंतकों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर कोरोना काल में विश्व कल्याण के लिए कामनाएं की। हवन के पश्चात रामचरित मानस की चौपाईयां एवं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री जोशी पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमित होने के कारण अपने आवास पर आइसोलेशन में हैंं। उनके शुभचिंतक जगह जगह यज्ञ-हवन कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं कर रहे है।
पंडित चिंतामणि देवराडी के मंत्रोचार में मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोशी के प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह कनेरी, भूपेन्द्र सिंह ऐरी, दिगपाल बुटोला, मनमोहन सिनवाल, त्रिलोक रावत, सुशीला बिष्ट,देवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, किशोर मनोडी आदि ने हवन में भाग लिया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा