नारायणबगड़ चमोली में लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस ने काटा चालान,अधखुली दुकानों को करवाया बंद

खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़। नारायणबगड़ प्रखंड के बाजरों में लॉकडाउन का उलंघन करने वालों का पुलिस ने चालान काटा और नियम विरुद्ध अधखुली दुकानों को भी बंद करवाया। कोरोना महामारी से जनता की सुरक्षा के मद्देनज़र राज्य में एक हफ्ते के लिए पुनः लॉकडाउन को कुछ ढीलों के साथ लागू किया गया है। जिसमें फल-सब्जियों व परचून की दुकानों के साथ ही आवश्यक सेवाओं के उपक्रमों को नियत समय तक खोलने और आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

जहां पहाडों में पिछले माह कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा था , जिस कारण यहां भय का वातावरण बन गया था। शासन प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से बहुत से गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गये थे। जिसका फायदा यह हुआ कि आज कोरोना संक्रमितों की तादाद कम हो गई है।

परंतु इसके बाबजूद भी सीमित समय के लिए खुल रहे बैंकों, सरकारी उपक्रमों और दुकानों के बाहर लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करती हुई भीड़ आये दिन देखने को मिल रही हैंं। कारण यह है कि आम लोगों में सब्र की कमी है। जिस कारण लोग लॉकडाउन की गाइडलाइंसों का उल्लंघन कर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि लगातार लॉकडाउन के कारण ग्रामीण इलाकों से वाहनों का सीमित तौर पर यातायात के लिए संचालित होना भी हर कहीं बेसब्र भीड़ का सबब है, लोगों को घर वापस लोटने की मजबूरी भी है।

इसको देखते हुए यहां सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि शासन प्रशासन ग्रामीण इलाकों में मोबाइल एटीएम वैन संचालित करे तो बाजारों में इस तरह की अनावश्यक भीड़ होने से बचा जा सकता है। बुधवार को बाजारों में पुलिस ने दुकानों में बेतरतीब भीड़ का चालान काटने के बाद चौकी प्रभारी एस.आई.विनोद चौरसिया ने लोगों,वाहन चालकों व दुकानदारों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइंसों का पालन अवश्य करें ताकि पुलिस प्रशासन को भी जनता का अनावश्यक चालान करने की जरूरत नहीं पडेगी।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *