नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अराजक तत्वों ने की तोड़ फोड़

खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के परिसर में खडे दो वाहनों में अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर भारी क्षति पहुंचाई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एंबुलेंस चालक बलराज सिंह चौधरी का निजी वाहन मारुति एल्टो कार संख्या यूके.11-3666 और सफाईकर्मी प्रदीप कुमार का निजी वाहन मारुति केटन कार संख्या यूके.11-5004 को अस्पताल परिसर में खड़े दोनों वाहनों को विगत रात्रि में किन्हीं अज्ञात अराजक तत्वों ने भारी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है।

जिसमें दोनों पीड़ितों ने थाना थराली में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें थाना द्वारा एनसीआर दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार ने बताया कि दोनों पीडित पक्षों का मामला दर्ज कर लिया गया है एवं उसमे जांच शुरू कर दी गई है।कहा कि जल्दी ही शरारती तत्वों को गिरफ्त में कर लिया जायेगा।
रिपोर्ट -सुरेन्द्र धनेत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *