नारायणबगड़ में 18 से 44 साल आयु वर्ग को लगी वैक्सीन की पहली डोज,युवाओं ने जाहिर की खुशी
स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के युवा वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लग जाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए। बगोली जेंटा कोटी के रवीन्द्र रावत, मींग के पवन कठैत, बैनोली के जसपाल लाल आदि युवाओं ने बताया कि वे काफी समय से अपना स्लोट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे।आज उनका भी टीका लग गया है जिससे वे खुश हैंं।
