खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए 80 जरूरतमंदों को राशन किट बाँट कर उन्हें राहत पहुंचाने का शुभ कार्य किया।

संस्थान के कार्यालय 45 चंदर रोड पर राशन किट जिसमें चावल, आटा, दाल, चीनी, चाय पती आदि वितरित किया। जिसमें मुख्य रूप से समाज सेवी दून इंटेरनेशनल स्कूल के चेयरमैन स. देविंदर सिंह मान, डॉ. एस फारूक, समाजसेवी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गुलजार सिंह, जे ददोना, अरुण सक्सेना ने किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने कहा कि इस से पूर्व एक मई को समाजसेवी डॉ. एस फारूक के सहयोग से 25 राशन किट विकलांग जरूरतमंदों को वितरित किये गये।

संस्था के सरक्षक सेवा सिंह मठारु ने कहा कि संस्था ने इससे पूर्व रमजान पर छुआरे एवं मास्क वितरित किये गये, संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी विकलांग जनों हेतू सहयोगियों के सहयोग से सेवा कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर राशन वितरण में रोशनी धीमान, सुनीता, रहमान भाई ने सहयोग किया।

Previous articleदेहरादून-मसूरी के बीच एरियल पैसेंजर रोपवे से रोजगार के नये आयाम पैदा होंगे-महाराज
Next articleगोल्डन कार्ड के नाम पर बेवकूफ बना रही सरकारः सचिवालय संघ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here