खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। फारकोट के जंगल में घास लेने गई तुनेडा गांव की महिला चट्टान से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।

ग्रामीणों ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर घायल महिला को पहले नलगांव सड़क मार्ग तक पहुंचाया और वहां से वाहन से रूद्रप्रयाग अस्पताल पहुंचाया है।

विकास खंड नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत तुनेड़ा दीपा देवी पत्नी धीरेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष सुबह घास लेने फारकोट के जंगल गयी कि अचानक घास काटते वक्त वह चट्टान से गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गई है ।

इस दुर्घटना में महिला के पांव की हड्डी टूट गई। उसके साथ की दूसरी महिलाओं ने घटना की फोन से सूचना गांव तक पहुंचाई।तब गांव के महिला पुरुष घटनास्थल की ओर भाग खड़े हुए।

फारकोट के जंगल से ग्रामीण किसी तरह से घायल महिला को नलगांव-कफारतीर मोटर मार्ग तक लाए। किन्तु फारकोट से नलगांव तक अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो रखी है।

जिस कारण ग्रामीणों ने डंडी के सहारे महिला को 15 किलोमीटर पैदल नलगांव पहुंचा कर वहां से रूद्रप्रयाग चिकित्सालय पहुंचाया। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के कार्य में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous articleपेटीएम ने लॉन्च किया पोस्टपैड मिनी ‘बाय नाउ, पे लेटर’ सुविधा का विस्तार
Next articleफ्लिपकार्ट से स्थानीय फैशन खुदरा विक्रेताओं को आसानी से मिलेगी डिलीवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here