स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से लोगों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीती देर रात को खैनोली गांव के खेलटन तोक में भयंकर बज्रपात होने से राजेंद्र सिंह पुजारी,जयवीर सिंह पुजारी,भूपाल सिंह आदि की गौशालाएं मलवे में दफन हो गई है। इसी के साथ ग्रामीणों की मडुवा, झंगोरा आदि की फसलें भी बज्रपात के मलवे में खेत समेत बह गए हैं।
बताते चलें कि इससे पूर्व इसी सप्ताहांत खैनोली गांव के खांकर तोक में भी बज्रपात हुआ था। जिसका सारा मलवा, पानी गांव में लोगों के घरों में घुस गया था। दूसरी बार हुई बज्रपात की घटना से खैनोली के ग्रामीण बुरी तरह दहशत में आ गए हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह,सूरज सिंह,प्रेम रंगीला एवं जिला पंचायत सदस्य भागीरथी रावत ने शासन प्रशासन से ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा