स्थानीय संपादक / देवाल,चमोली।
जनपद चमोली के पिण्डरघाटी में देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग पर एक बुलैरो टैक्सी वाहन प्रातः साढे ग्यारह बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स पहुचाया गया।
शनिवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे देवाल बाजार से सवारियों को सुयालकोट लेकर जा रहा बुलैरो टैक्सी वाहन संख्या UK-11TA-1626 तलोर के पास पचास मीटर नीचे गहरी खाई में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमे पांच लोग सवार थे। सभी गभीर रूप से घायल हो गए ।
जिनमें दो लोगों की गंभीर हालत देखकर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश मिश्रा और मंडल अध्यक्ष भाजयुमो तेजपाल सिंह रावत देवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गढवाल सांसद तीरथसिंह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को इसकी सूचना देकर हैलीकॉप्टर की मदद की मांग की।
जिसपर उन्होंने दून से देवाल के लिए हैलीकॉप्टर भेजकर गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 36 वर्ष निवासी कांडयी देवाल और गजेन्द्र सिंह 30 वर्ष निवासी तलोर को ऋषिकेश एम्स के लिए भेजा गया है।
जबकि देवीदत्त उर्फ सुभाष पुत्र कांति बल्लभ निवासी बमणबेरा,वाहन चालक पवनराम पुत्र रतन राम उम्र कांडयी व नरेन्द्र राम पुत्र प्रेम राम 33 वर्ष निवासी कांडयी देवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद 108 ऐम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर श्रीनगर व ऋषिकेश रैफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा