न्यूज डेस्क / देहरादून। जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढ़ौडियाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। वीरवार को देहरादून के गढ़वाल सभा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद विभूति शंकर ढ़ौडियाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद विधायक जोशी ने कहा कि अमर शहीद की वीरता को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया।
विधायक जोशी ने शहीद की माता सरोज ढ़ौडियाल और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। अमर शहीद को श्रद्धांजलि देने वालो में शहीद के चाचा जगदीश ढ़ौडियाल, गढ़वाल सभा के पंडित दामोदर सेमवाल, दिवाकर भट्ट, संतोष गैरोला, महेन्द्र चमोली, मंयक खण्डूरी, अनुज रोहिला, भावना, पंकज कुखशाल, सुनील राणा, पियूष चमोली, मधु थपलियाल, दीपक उनियाल, तरुण चमोली, भोपाल सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।