Home उत्तराखण्ड पुलिस अधीक्षक चमोली गढ़वाल के निर्देशन में “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” आयोजित

पुलिस अधीक्षक चमोली गढ़वाल के निर्देशन में “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” आयोजित

न्यूज डेस्क / चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में मादक पदार्थो के सेवन और व्यापार के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 22जून 2021 से दिनांक 28जून 2021 तक “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” आयोजित किया जायेगा।

ड्रग जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 22 जून 2021 को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तौमर एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर, कोतवाली जोशीमठ, थाना पोखरी,थाना थराली पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” अभियान के तहत आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराते हुए पोस्टर, पेम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया।

इस दौरान कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिहं खोलिया, थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला, थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी,थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह के नेतृत्व में आमजन को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here