खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड चमोली।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ऊपरी दिशानिर्दशों के अनुपालन में यहां ब्लाक मुख्यालय के बाजार में पिछले महिनों से बाहरी लोगों,किरायेदारों का सत्यापन कराने,ट्रैफिक नियमों का पालन करने और बाजार को जाम मुक्त करने की मुहिम छेड़ी हुई है।

इसी क्रम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद चौरसिया के नेतृत्व में मोटर वाहनों की सघन चैकिंग करने के दौरान दो वाहनों का पांच-पांच सौ रुपये के चालान काटे गए।

विनोद चौरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाहरी लोगों के सत्यापन किये जाने के क्रम में दस नेपालियों का सत्यापन किया गया तथा मुख्य बाजार में स्थित सत्या ज्वैलर्स के मालिक के साथ काम कर रहे दो नेपाली मूल के लोगों का सत्यापन नहीं होने की दशा में 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

चौकी प्रभारी ने व्यापारियों, वाहन स्वामियों,चालकों तथा भवन स्वामियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा बाहरी लोगों के सत्यापन कराते हुए शासन प्रशासन के दिशानिर्दशों का पालन करें।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous article‘योग- एकता तथा कुशल क्षेम के लिए’ 100 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 
Next articleस्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आश्रितों ने विकास खंड स्तरीय कार्यकारिणी का किया गठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here