खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हरीश रावत बार-बार कांग्रेस पर यह दबाव बना रहे हैं की कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें जबकि 2017 में कांग्रेस ने हरीश रावत जी का ही चेहरा जनता को दिखाया था और नारा दिया था सब की चाहत हरीश रावत लेकिन जनता ने कांग्रेस और हरीश रावत को पूरी तरह नकार दिया जिसके फल स्वरुप ना सिर्फ कांग्रेसी की बुरी तरह हार हुई बल्कि हरीश रावत जी दो दो विधानसभा क्षेत्रों से बुरी तरह हारे।

उन्होंने कहा हरीश रावत जी बार-बार उचक उचक कर सामने आने की कोशिश कर रहे हैं और बचकाना हरकत कर रहे हैं यह उन को शोभा नहीं देता उन्होंने आगे कहा कि 2022 का चुनाव भाजपा वर्सेस आम आदमी पार्टी होगा और कांग्रेस कहीं दूर दूर तक चुनाव में नहीं होगी क्योंकि जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी है।

उन्होंने कहा कि हरीश रावत ऐसी बयानबाजी करना बंद करें क्योंकि इससे यह साबित हो रहा है कि हरीश रावत जी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब कर रहे हैं।

Previous articleबढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार का पुतला फूंका
Next articleमुख्यमंत्री ने सचिवालय में कार्यरत होमगार्डस के अवशेष ड्यूटी भत्ते के भुगतान की दी स्वीकृति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here