प्रदेश में 112 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर 112 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पांच मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 1611 पहुंच गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 94803 हो गया है, जबकि 2354 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 8515 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 59, चमोली में छह, चंपावत में तीन, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 16, रुद्रप्रयाग में तीन,  ऊधमसिंहनगर 13 और उत्तरकाशी में एक नया मरीज मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में रविवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment