खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर एक कोरोना मरीज की मौत और 192 नए संक्रमित मिले हैं। देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 हजार पार हो गया है। इसमें 94755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 9069 सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि 12 जिलों में 192 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। देहरादून जिले में 89 कोरोना मरीज मिले।

वहीं, हरिद्वार में 57, नैनीताल में 19, टिहरी में आठ, ऊधमसिंह नगर में पांच, अल्मोड़ा में तीन, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में दो, रुद्रप्रयाग में दो, चमोली में दो, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। चंपावत जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। इन्हें मिला प्रदेश में संक्रमितों का कुल संख्या 99072 हो गई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में 85 वर्षीय पुरुष मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब तक 1707 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 121 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 94755 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में 1150 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

Previous articleदेवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
Next articleनिटको ने मेड इन इटली टाइल स्लैब पेश की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here