खबर सुने
  • चारधाम यात्रा 11 जुलाई से प्रदेशभर के लोगों के लिए खोल दी जाएगी

न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू में काफी ढील देते हुए इसे 29 जून तक बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने पर सरकार ने यह निर्णय लिया। प्रदेश में 22 जून सुबह छह बजे से 29 जून सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू जारी रहेगा। प्रदेश में अब हफ्ते में पांच दिन दुकानें खुलेंगी। केवल शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी।

शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। एक जुलाई से केवल तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। चारधाम यात्रा के तहत एक जुलाई से बदरीनाथ धाम की यात्रा जनपद चमोली, केदारनाथ की यात्रा जनपद रुद्रप्रयाग और गंगोत्री-यमुनोत्री की यात्रा उत्तरकाशी जनपद के लोगों के खुलेगी।

चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर, रेपिड टेस्ट और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी। कोरोना की संक्रमण दर, जिलाधिकारियों से प्राप्त सुझाव और राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू में और ढील देने का फैसला लिया गया। अब होटल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। होटल और रेस्टोरेंट रात दस बजे तक खोले जाएंगे।

अभी होटलों व रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी के लिए किचन संचालित करने की ही अनुमति थी। इनमें लोगों का आना-जाना नहीं हो रहा है। इसी तरह सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति को अनुमति दी गई है। आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे।

Previous articleगोवा इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विश्व बिजनेस स्कूल रैंकिंग में चौथे स्थान पर है
Next articleपीआरसीआई देहरादून चेप्टर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेबीनार का किया गया आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here