Home उत्तराखण्ड ब्राह्णण समाज उत्थान परिषद ने मनाया होली विप्र मिलन समारोह

ब्राह्णण समाज उत्थान परिषद ने मनाया होली विप्र मिलन समारोह

न्यूज डेस्क / देहरादून। ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद रजि. द्वारा गांधी रोड स्तिथ खुशीराम लॉइब्रेरी के सभागार में होली पर्व के अवसर पर होली विप्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के तीन बार वाचन से हुई समारोह में प्रेम शंकर, अश्वनी शुक्ला, श्रवण त्रिपाठी एव ब्रजेश शुक्ला व पं. शशिकांत दुबे आदि द्वारा होली के सस्वर लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियों ने शमा बांध दिया।

होली गीतों पर वहां पर उपस्थित विप्रबन्धुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। आचार्य शशिकान्त दूबे जी के होली पर्व की महत्ता व आध्यात्मिक प्रवचन ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।

परिषद के संस्थापक श्याम बाबू पांडे व आर एस शुक्ला ने होली की महत्ता पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस पी पाठक ने कहा की होली समरसता व साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। कमर्चारी नेता अरुण कुमार पांडे ने होली पर्व पर गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाना चाहिए। अंत में समारोह के अध्यक्ष सिद्धनाथ उपाध्याय व महामंत्री डी.पी.पांडे ने आभार व्यक्त किया।

समारोह में सर्वश्री डॉ. वी.डी.शर्मा प्रवक्ता, स्वामी सोहमानन्द बाबा, एस के मिश्रा, के के मिश्रा, डी एन द्विवेदी, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, घनश्याम शुक्ला, ब्रह्म प्रकाश पांडे, श्याम सुंदर उपाध्याय, रजत पाठक, दिनेश मिश्रा आदि उपस्तिथ थे।