न्यूज डेस्क / देहरादून । उत्तराखंड प्रभारी माननीय देवेन्द्र यादव जी के आदेशानुसार पूर्व विधायक राजकुमार जी के कैम्प कार्यालय मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर विधानसभा की मासिक बैठक ली गयी ।
यह बैठक ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी एवं राजेंद्र खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई और इस बैठक में मुख्य रूप से राजपुर विधानसभा प्रभारी जगदीश धीमान,अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौजूद थे।
बैठक मे वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया गया और इस अवसर पर सभी ने अपने अपने सुझाव भी दिये और विधानसभा मे रुके हुए विकास कार्यों को जल्द सम्पूर्ण कराने के लिए सरकार से मांग की ।
इस अवसर पर पार्षद एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मिकी, पार्षद अर्जुन सोनकर, देविका रानी, मुकेश सोनकर,वीरेंद्र बिष्ट, निखिल कुमार, उदय वीरमल, जहांगीर खान, बलराज, सौरभ सचदेवा, राजीव सरीन, संतोष, अजय ठाकुर, देवेन्द्र कौर, आशु रातूडी, सुरेश पारछा, शशांक, देवेन्द्र सिंह, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।