खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून । देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढती महँगाई के विरोध में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू काॅलोनी से धर्मपुर चौक तक विरोध प्रदर्शन के साथ पद यात्रा का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है।

पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बेतहाशा बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में 450/- का रसोई गैस सिलेण्डर 800/- पर पहुंच गया है, पेट्रोल 95 रूपये तथा डीजल 80 रूपये के पार पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन में 2014 में रसोई गैस सिलेण्डर पर 230 रूपये की सब्सिडी मिलती थी आज वह घट कर मात्र 16 रूपये रह गई है।

कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 तथा 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकारें बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया परन्तु इस कार्यकाल में उल्टे करो़डों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों सहित सभी चीजों के दामों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होगी जिसका बोझ आम आदमी की जेब पर पडेगा।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी सागर मनवाल, ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, प्रवीन त्यागी, राहुल राॅबिन पंवार, सूरत सिंह नेगी, कमलेश रमन, कुसुम जुयाल, पार्षद अमित भण्डारी, महेन्द्र रावत, हर्षिता भण्डारी, राजेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, लाखीराम बिजलवाण, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जितेंद्र बड़थ्वाल, रिपुदमन सिंह, सत्येन्द्र पंवार, मुकेश रेगमी, राम सिंह बिष्ट, संजय बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र आर्य, आशाराम रतूडी, अनिल उनियाल, अनिल जोजफ, महेन्द्र सिह, कमलजीत सिंह, सचिन जायसवाल, प्रियांसु छाबडा, अरविन्द रावत, सत्या पोखरियाल, विजय गुप्ता, तेजेन्द्र रावत, अनिल उपाध्याय आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Previous articleहिंदुस्तान जिंक, पंतनगर मेटल प्लांट द्वारा रोड शो से सड़क सुरक्षा का संदेश
Next articleदानिश कुरैशी महानगर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मनोनीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here