खबर सुने

न्यूज डेस्क / बड़कोट। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती क्षेत्रो में कोरोना किट, मास्क सेनिटाइजर,स्टीमर ग्लब्स अन्य जरुरी राहत सामाग्री वितरित की।

उन्होंने राजकीय एलोपैथिक हॉस्पिटल राना चट्टी एवं खरादी में कंसन्ट्रेटर दिए। उन्होंने दूर दराज के क्षेत्रो के गांवों रानाचट्टी, स्यानाचट्टी , कुथनौर, भंसाडी, किशाला, कुर्शिल, स्यालव, सुकन, सरनोल, गंगताड़ी, कोटि , फरी बनाल क्षेत्र में कई गाओं में राहत और स्वास्थ सामाग्री वितरित की।

चौहान ने कहा कि दोनो ही अस्प्तालो में आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की ज्यादा जरुरत थी और अन्य हॉस्पिटल में भी जरूरी सामान मुहैय्या कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ग्रामीण क्षेत्रोँ में राहत कार्यो में जुटा है और आम लोगों और जरुरतमन्दो को किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

प्रदेश के सभी जिलों में काल सेंटर खुले है और वह सीधे बूथ से जुड़े है। मुख्यमंत्री खुद राहत कार्यो की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लगातार जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कई गावों में युवक मंगल दल और युवाओ से भी मुलाक़ात की। युवा मोर्चा भी राहत कार्यो में जुटा है। प्रदेश भर में युवा मोर्चा के द्वारा चलाये गये रक्तदान अभियान में युवाओ ने बढ़ चढकर भागेदारी की।

चौहान ने कहा कि भाजपा की रीति नीति सेवा है और विरोधियों के भ्रामक दुष्प्रचार का जवाब हमें सेवा कार्य से देना है जो उनके लिए प्रेरणा बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और सब लोग वैक्सीन लगाए। युवा गांव गांव जाकर जांच के लिए आरटीपीसीआर टैस्ट और वैक्सिनेशन के लिए लोगो को जागरूक करे और हर तरह से मदद करे। कॉल सेंटर को सूचना देकर मदद कर सकते हैं।

वहीं वह कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए खुद को भी सुरक्षित रखे। इसके अलावा सरकार द्वारा राहत कार्यों की जानकारी भी लोगों को दे। सरकार ने सस्ते गल्ले की दुकान में फ्री राशन की व्यवस्था की है और वह समय पर दुकानों में पहुँँचकर वितरित हो इस पर भी नज़र रखनी होगी। मनवीर चौहान ने बताया कि शनिवार को राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय ब्रह्मखाल, व दिचली में भी ओक्सिजन कंस्ट्रेटर दिए जाएंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष रणवीर रावत, मुकेश टम्टा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हरिमोहन सिंह ,भरत सिंह रावत,परशुराम जगूड़ी, शैलेन्द्र चौहान, नवीन चौहान ,आदि भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleटीएचडीसीआईएल में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित हुआ कोविड टीकाकरण कैंप
Next articleब्लू डार्ट ने नए स्थायित्व योजना के अनुरूप कागज-रहित लेनदेन को शुरू किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here