सतपाल महाराज के अनुरोध पर सरकार ने दिये हरिद्वार में स्लॉटर हाउस बंद के निर्देश
खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के लोक कलाकारों को बडी राहत देते हुए महानिदेशक संस्कृति को आदेशित किया है कि विभाग तत्काल उनके यात्रा बिलों का भुगतान करे।

संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के महानिदेशक आशीष चौहान को मौखिक निर्देश देते हुए लोक कलाकारों के मानदेय सहित सभी प्रकार के यात्रा बिलों के तत्काल भुगतान करने के निर्देश देते हुए कहा है कि लोक कलाकारों के 2019-20 तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और यात्रा बिलों का पूर्ण भुगतान कर दिया जाए।

महाराज ने कहा कि कोविड काल में लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए उनके पिछले सभी देयकों का भुगतान कर दिया जाये। इतना ही नहीं संस्कृति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के लोक कलाकारों की ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी संस्कृति विभाग एक मंच तैयार करे।

Previous articleउत्तराखंड में एक मार्च से खुलेंगे विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज
Next articleमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये कुम्भ मेले के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here