खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून । महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही सत्या फाउण्डेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा । सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन रविवार को डोभाल चौक वनस्थली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विधिवत रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति का स्वागत संस्था के मार्गदर्शक सत्या देवी व नन्देश्र्वर सिंह द्वारा किया गया।

मुख्य अथिति क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था समाज सेवा में बेहतर कार्य कर रही है। संस्था सरकार की कई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बन समाज सेवा में नए आयाम स्थापित कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की कानूनी सलाहकार मधु नेगी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई लोगो को सहायता प्रदान की गयी है।

स्कूली बच्चे जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं उनके शिक्षण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती आ रही है।

संस्था के आगामी प्रोजेक्टों में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में बताते हुये बताया कि संस्था जल्द ही कुछ नये अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे सॉफ्ट टॉय मेकिंग, अगरबत्ती निर्माण, अचार, पापड़ जैसे अन्य प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि द्वारा संस्था को दान के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले सहयोगकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह, कोषाघ्यक्ष दीपिका नेगी, मोनिका नेगी, सचिव शिव सिंह नेगी, श्री गुरु राम राय इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या प्रतिभा पाठक, क्षेत्र की पूर्व बीडीसी विजय लक्ष्मी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्रेश शर्मा ,ऋषभ भारद्वाज, उमा, ज्योति, स्वाति,नीशू , कृष्ण पाल सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे।

Previous articleदसवां केदार पंचखाली टैक्सी यूनियन नारायणबगड़ की नई कार्यकारिणी का गठन
Next articleराजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन नारायणबगड का त्रेमासिक अधिवेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here