खबर सुने

न्यूज डेस्क / अल्मोड़ा। कोरोना काल की दूसरी लहर के दृष्टिगत अशोक कुमार डी० जी० पी० उत्तराखण्ड की पहल ” मिशन हौसला” के अन्तर्गत पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जरूरतमन्दों की मदद हेतु दी जा रही प्रेरणा के फलस्वरूप अल्मोड़ा पुलिस लगातार मानवता का उदाहरण दे रही है।

 

बताते चले इस पहल पर खरा उतरने हुए थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत 22 परिवारों जिनमें ऐसे बुजुर्ग को चिन्हित कर गोद लिया जिनके घर में कोई भी कमाने वाले नहीं हैं, अकेले रहकर जीवन यापन कर रहे हैं इनके खाद्य सामग्री, दवाइयाॅ आदि की पूर्ण जिम्मेदारी ली गयी थी।

जिनमें कुछ परिवारों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भारी बारिश के कारण उनके मकान टपक रहे हैं जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ परिवारों द्वारा राशन आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।

थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा अपनी टीम उ०नि० ललित दिगारी, का० संदीप एवं का० जीवन फुलारा के साथ बुजुर्गों के घर जा कर उनकी टपकटी छतों में तिरपाल ओढ़ाकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी तथा आठ परिवारों को राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गयी। एकल बुर्जुर्गो द्वारा पुलिस का आभार जताया तथा पुलिस ने सभी को हरसम्भव मदद हेतु तत्पर होने का भरोसा दिलाया।

Previous articleसीएम तीरथ ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झण्डी,स्मार्ट टॉयलेट का किया लोकार्पण
Next articleपुलिस अधीक्षक चमोली गढ़वाल के निर्देशन में “ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here