खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। देहरादून लक्खी बाग मुस्लिम कालोनी के बच्चों के लिए उदय एक नया सवेरा द्वारा संचालित किये जा रहे स्किल सेन्टर में पढ़ रहे गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों के लिये रविवार को इनर व्हील क्लब दून वैली द्वारा निशुल्क स्लेट, चाक, डस्टर, स्टेशनरी, फल आदि का वितरण किया गया। सभी सामग्री का वितरण नीलम अन्ड्रुज, आईडब्ल्यूसी जोनल कोओडिनेटर द्वारा किया गया।

जाॅन डेविड नन्दा, संस्थापक उदय एक नया सवेरा ने कहा कि इस स्किल सेन्टर का उद्घाटन पूर्व में ही हुआ है।

मैं आईडब्ल्यूसी दून वैली के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करता हूं एवं भविष्य में भी उनके सहयोग की उम्मीद करता हूं।

इस अवसर पर आईडब्ल्यूसी दून वैली की अध्यक्षा रितु, रूपाली, उदय एक नया सवेरा की सह संस्थापक सीमा नंदा, उपाध्यक्ष एकता नन्दा, डेनिस राजीव नन्दा, युवा सदस्य प्राजल नन्दा एवं स्किल सेन्टर की शिक्षिकाऐं अमन, निशात एवं सैमयुल आदि उपस्थित रहे।

Previous articleकंसाई नेरोलैक पेंट्स ने नेरोलैक एक्सल ‘‘मल्टी सरफेस प्रोटेक्शन शीट्स” के लॉन्च की घोषणा
Next articleचमोली तपोवन आपदा में प्रभावित लोगो को उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी हर सभंव मदद करने को तैयार- संजय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here