खबर सुने

न्यूज डेस्क / देहरादून। राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों के बाद अब देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। सुनील उनियाल गामा द्वारा प्रारंभिक लक्षण देखने पर अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर की सलाह पर मेयर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। साथ ही मेयर सुनील उनियाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपील की है कि कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आने वाले सभी जनों से निवेदन है कि कृपया अपना टेस्ट करवा लें। मेयर सुनील उनियाल गामा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है, कि प्रारंभिक लक्षण देखने के बाद आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया।

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। साथ ही कहा कि वे फिलहाल स्वस्थ है। उन्होंने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर जनता के बीच फिर से आने की बात कही।

Previous articleबिमारी का खतराः कोरोना मृतकों का सामान जंगल में फेंक रहे लोग
Next articleमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर राहत कोष से 100 करोड़ करे रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here