खबर सुने

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़। मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला वांछित ठग लगभग डेढ साल बाद यूपी के अमेठी जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कुलसारी क्षेत्र में डेढ वर्ष पहले मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर ठगों ने साढे तीन लाख रुपए ठग डाले। जिसे पीडित राकेश चंद्र ने लालच में आकर दिसंबर 2019 में ढाई लाख रुपए मुख्य आरोपी ठग संतराम के खाते में भेजे तथा शेष रकम अन्य ठगों के विभिन्न बैंक खातो में ट्रांसफर किए थे। कुलसारी रैई गांव के पीड़ित राकेश चंद्र ने थाना थराली में ठगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर ठगों से उसके रुपए दिलाने की गुहार लगाई थी। तब से वांछित ठग फरार चल रहे थे और वे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान द्वारा वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई। जिसमें मु.अ.स.17/2020 धारा 420 आईपीसी बनाम संतराम पुत्र रामदेव निवासी ग्राम मदीपुर ग्राम सभा टांडवा उज्जैनी थाना मुंशीगंज,जिला अमेठी उत्तर प्रदेश वाले को शुक्रवार को पुलिस चौकी नारायणबगड़ पुलिस ने थाना मुंशीगंज की पुलिस के साथ मिलकर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अभियुक्त विजय धिनगन व दीपक चंदेल निवासी दिल्ली अभी भी फरार हैं।

ठगों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना थराली द्वारा गठित पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एस.आई.विनोद चौरसिया ने बताया कि मुख्य आरोपी ठग को अमेठी जिले मे उसके घर में मुंशीगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद शनिवार देर सायं को चमोली लाया गया जहां अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने कर चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेते हुए पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। कहा कि अन्य आरोपी ठगों की तलाश जारी है। दबिश देने वाली टीम में कांस्टेबल हरीश कुमार और संतोष सिंह शामिल थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

Previous articleमुख्यमंत्री तीरथ द्वारा सचिवालय से कोविड -19 नियंत्रण के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Next articleउत्तराखण्ड में न्यूमोकोकल निमोनिया से बचाव हेतू मुख्यमंत्री तीरथ द्वारा वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here